
बीकानेर- पुलिस ने जब्त की अवैध शराब, चालक गिरफ्तार





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में रात को 290 वाली पुलि रोझा रोड पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पिकअप आरजे 23 जीए 4145 को रुकवाकर तलाशी ली, जिसमें अवैध देशी ढोला मारू शराब के 37 कार्टून मिले। इन कार्टून में कुल 1776 पव्वे थे। अवैध शराब व पिकअप को जब्त करते हुए पुलिस ने चालक हाल चक 277 आरडी लूणकरणसर निवासी इकबाल पुत्र लाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |