
बीकानेर- पुलिस ने 6 को दबोचा, हजारों रुपए किए जब्त






– सेरुणा पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सेरुणा पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने हजारों रुपए भी जप्त किए है। पुलिस ने इन जुआरियों के खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज भी किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुआ खेल रहे देवाराम पुत्र गोविन्दराम जाट, राधाकिशन पुत्र रामचन्द्र जाट, किशनाराम पुत्र गोविन्दराम नायक, ओमप्रकाश पुत्र जैसाराम जाट, सीताराम पुत्र मेघाराम जाट, सुल्तान पुत्र भैराराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कबजे से 2350 रुपए भी जप्त किया है।


