
बीकानेर : जिला कलेक्ट्रेट पर हंगामे के बाद पुलिस ने रामनिवास कूकणा सहित एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों को किया राउंडअप





बीकानेर : जिला कलेक्ट्रेट पर हंगामे के बाद पुलिस ने रामनिवास कूकणा सहित एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों को किया राउंडअप
बीकानेर। कलेक्ट्रेट में आज आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन और कार्रवाई की मांग के बीच में हंगामा हो गया। प्रदर्शनकारी लगातार कई घंटे से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच देर शाम को प्रतिनिधि मंडल की प्रशासन के साथ वार्ता विफल होने के बाद मामला गर्मा गया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इस लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों के चोटें आयी है। इसके जवाब में प्रदर्शनकारियों की और से भी पत्थर फेंके गए। इस लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने रामनिवास कूकणा, श्रीकिशन गोदारा, हरिराम गोदारा, महेन्द्र गहलोत सहित एक दर्जन प्रदर्शनकारियों को राउंडअप किया है।
बता दे कि बीते करीब 28 दिनों से आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के खिलाफ विभिन्न आरोपों को लेकर प्रदर्शन,धरना जारी है। इसी के चलते आज घेराव किया गया था। रामनिवास कूकणा ने आयुष्मान हार्ट केयर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस हॉस्पीटल के माध्यम से लगातार आमजनता को लूटा जा रहा है साथ ही ये हॉस्पीटल मौत का कुआ बनता जा रहा है।

