बीकानेर : टेप से मुंह बांधकर बुजुर्ग की हत्या कर भेड़-बकरियां चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार जनों को किया राउंडअप

बीकानेर : टेप से मुंह बांधकर बुजुर्ग की हत्या कर भेड़-बकरियां चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार जनों को किया राउंडअप

बीकानेर : टेप से मुंह बांधकर बुजुर्ग की हत्या कर भेड़-बकरियां चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार जनों को किया राउंडअप
बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में बीतीरात को छत्तरगढ़ धान मंडी के सामने अज्ञात लोगों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर करीब 40 भेड़ बकरियां चोरी करने की वारदात में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार जनों को राउंडअप किया है। जिनसे पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के मुंह पर प्लास्टिक टेप लपेटकर करीब 50 भेड़-बकरी अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए थे। इस घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई थी। प्रकरण में छत्तरगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को डिटेन किया है। साथ पिकअप गाड़ी व बकरियों को भी बरामद करने की भी सूचना है।
पुलिस का कहना है कि डिटेन किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में एडिशनल एसपी कैलाश सांधू, खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही थी। ऐसे में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं, सीआई अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |