
बीकानेर से खबर- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, युवक को लिया हिरासत में






बीकानेर । नयाशहर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के अपने प्रयासों के तहत सोमवार को बंगलानगर से एक व्यक्ति को अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफतार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि डीएसटी की सूचना व सहयोग से कार्रवाई करते हुए सोमवार को वार्ड 21 के बंगलानगर में चूंगी चौकी निवासी गफूर खां पुत्र जलाल खां को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 8 किलो 750 ग्राम डोडा पोस्त भी बरामद किया गया।


