बीकानेर: सूचना पर पहुंची पुलिस, मामला दर्ज

बीकानेर: सूचना पर पहुंची पुलिस, मामला दर्ज

– नापासर थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अवैध शराब के पव्वे रखना व परिवहन करने का मामला नापासर थाने में दर्ज हुआ है। मदनसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत निवासी किल्वु से 48 पव्वे बरामद किए गए। इस संबंध में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुल्जिम मदनसिंह अपने पास अवैध शराब रखने व परिवहन करते पाया गया। इस मामले की जांच उनि चन्द्रभान कर रहे है।

Join Whatsapp 26