बीकानेर : पुलिस ने दी दबिश, चार को दबोचा, हजारों रुपए किए बरामद

बीकानेर : पुलिस ने दी दबिश, चार को दबोचा, हजारों रुपए किए बरामद

– कोटगेट पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर जुआ खेल रहे चार जुआरियों को को गिरफ्तार कर हजारों रुपए बरामद किए। साथ ही पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने अवैध जुआ सट्टे की कार्यवाही के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया। जिसमें नंदराम हैडकानिस्टेबल, कानि. ताराचंद, मामराज की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए डाक बंगला के पास जुआ खेल रहे शिव कुमार पुत्र मुरलीराम कुम्हार व अजीज खान पुत्र हसन खा निवासी कायम नगर सिने मैजिसक के पास गंगाशहर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4050 रुपए जुआ राशि व ताश बरामद की।
इसी प्रकार दूसरी टीम शंकरलाल उपनिरीक्षक, कानि. हनुमानाराम, जुबेर के द्वारा भैरूजी की चौकी टैक्सी स्टेण्ड रेलवे स्टेशन के पास जुआ खेल रहे दुलाराम पुत्र नत्थुराम जाट निवासी रणजीतपुरा बज्जू व युसुफ पुत्र महबूब अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3930 रुपए बरामद किए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |