
बीकानेर: पुलिस ने अचानक की छापेमारी , 5 को दबोचा, हजारों रूपए बरामद







खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस थाना नयाशहर द्वारा थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में सट्टा करते हुए 5 व्यक्तियों को गिरपतार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 3350 रूपए व पर्ची सट्टा जब्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा एवं सीओ सीटी सुभाष शर्मा के निर्देशन में पुलिस थाना नयाशहर से पुलिस निरीक्षक भवानीसिंह के निर्देशन पर पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही कर सुनिल पुत्र रेवन्तराम उम्र 26 निवासी जस्सूसर गेट के बाहर को गिरपतार कर 1150 रूपए जब्त किए। इसी तरह पूगलफांटे से लक्ष्मण रोल पुत्र सुरेन्द्र निवासी हरिजनों की बड़ी गुवाड से 550 रूपए व सट्टा पर्ची जब्त की एवं पूनमचंद पुत्र मनीराम बिश्नोई उम्र 36 साल निवासी जवाहर नगर से 650 रूपए जब्त किए।
उप निरीक्षक पिंकी गंगवाल ने कालूराम पुत्र कानाराम माली उम्र 36 साल निवासी जस्सूसर गेट के बाहर को गिरपतार कर 400 रूपए पर्ची सट ्टा बरामद किया। इन पांच अभियुक्त को अलग-अलग स्थनों से गिरपतार कर 3350 रूपए बरामद किए।


