
बीकानेर/ पुलिस ने होटल पर मारा छापा, मचा हडक़ंप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। चाइल्ड हेल्प लाइन ने महाजन पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई महाजन बस स्टैंड पर की गयी है। जहां पर टीम ने पुलिस के साथ मिलकर होटल और ढ़ाबों पर काम रहे बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है। कार्रवाई से एकबारगी होटलों और ढ़ाबों पर हडक़ंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार 5 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर बीकानेर के बाल कल्याण गृह भेज गया है। इस कार्रवाई में हेल्प लाइन के हनुमान,महावीर, व एएसआई अनोपसिंह भी शामिल रहें।


