
बीकानेर पुलिस ने शहर के इस इलाके में सट्टेबाजी किंग के ठिकाने पर छापा






बीकानेर पुलिस ने शहर के इस इलाके में सट्टेबाजी किंग के ठिकाने पर छापा
बीकानेर। पिछले काफी लंबे से नयाशहर थाना इलाके में एक घर में सट्टे का कारोबार चरम पर चल रहा था। इसकी सूचना कई बार थाने में दी गई लेकिन पुलिस ने इस पर कार्यवाही नहीं की। जानकारी ऐसी मिली है कि जिस घर में पुलिस ने कार्यवाही वो सट्टे के कारोबार का बड़ा किंग है। इसके पास बाहर से सट्टे की लाइन आती है और आगे लाइन दी जाती है। इसी क्रम में रविवार को पुलिस को शिकायत मिली कि अभी मौके पर सट्टेबाजी हो रही है। पुलिस ने तुरंत टीम के पुलिस ऑनलाइन सट्टे पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मौके से नकदी व सट्टा उपकरण जब्त किए। पुलिस के अनुसार आचार्यों की घाटी के नीचे उस्ता बारी के अंदर हरीश कुमार चांडक के मकान में ऑनलाईन सट्टा चल रहा था। सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए मौके एक आरोपी बिहार निवासी नीतीश पुत्र लालदेव को गिरफ्तार किया। मौके से जुआ रकम 50 हजार रुपए नकद, एक लेपटॉप मय चार्जर, एक टेबल सेमसंग, चार विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन व तीन मोबाइल चार्जर तथा एक मल्टीपल स्वीचबोर्ड को जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार मौके से एक आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


