Gold Silver

बीकानेर/ पुलिस ने छापेमारी कर तीन को पकड़ा, हजारों रुपए किए जब्त

खुलासा न्यूज़, लूणकरणसर। संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे तीन जनों को लूणकरणसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार लुणकनसर रोजा चौराहा सर्विस रोड उर्मूल डेयरी के पास ताश खेलते हुए प्रभु दयाल पुत्र तुलसाराम जाट निवासी रोजा प्रभुनाथ पुत्र नानक नाथ निवासी वार्ड नंबर 9 कालूनाथ पुत्र भवर नाथ जोगिया बस्ती उनके पास से 23650 जब्त किए। यह कार्यवाही एसआई पूर्णाराम ने की शाम 6 बजे की।

Join Whatsapp 26