
बीकानेर : पुलिस ने दबिश देकर पेट्रोलियम पदार्थ से भरी गाड़ी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा



बीकानेर : पुलिस ने दबिश देकर पेट्रोलियम पदार्थ से भरी गाड़ी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा
बीकानेर। जिले की जसरासर थाना पुलिस की टीम ने नोखा सीओ जरनैल सिंह के नेतृत्व में पेट्रोलियम पदार्थ से भरी एक गाड़ी सहित एक व्यक्ति को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसरासर पुलिस ने सूचना के आधार पर लालमदेसर बड़ा में दबिश देकर एक पिकअप को पकड़ा। जिसमें डीजल जैसा पदार्थ मिला है। पिकअप में सात ड्रम मिले है। जिन्हें जब्त किया है। पुलिस ने पिकअप के साथ लालमदेसर बड़ा के रहने वाले हनुमान नाम के व्यक्ति को पकड़ा है। जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस सम्बंध में सैंपलिंग और जांच के लिए डीएसओ की टीम को सूचना दी है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




