Gold Silver
बीकानेर : नशा सप्लायरों की धरपकड़ के लिए भुट्टो के बास में पुलिस दबिश, मचा हड़कंप

बीकानेर : नशा सप्लायरों की धरपकड़ के लिए भुट्टो के बास में पुलिस दबिश, मचा हड़कंप

बीकानेर : नशा सप्लायरों की धरपकड़ के लिए भुट्टो के बास में पुलिस दबिश, मचा हड़कंप

बीकानेर। शहर में नशा सप्लाई करने वालों की धरपकड़ के लिए बुधवार देररात को सदर पुलिस ने भुट्टो के बास में दबिश दी। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर सीओ सदर रमेश कुमार की अगुवाई में सदर पुलिस और एसटीआरएफ के जवानों ले सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने नशा सप्लायरों के घरों और ठिकानों में तलाशी ली। ऑपरेशन की भनक लगने के बाद ज्यादात्तर नशा सप्लायर भुट्टो के बास की तंग गलियों से भाग छुटे। कार्रवाई में जिला पुलिस की स्पेशल टीम भी शामिल रही। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि भुट्टो के बास में सक्रिय नशा माफिया शहरभर में एमडी और स्मैक की सप्लाई कर रहे है। नशा माफियाओं में कई नामी बदमाश भी शामिल है ,जिन्होने अपना नेटवर्क बना रखा है। मुखबिरों के जरिए भी पुलिस को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि भुट्टो का बास में ऐसे कई बदमाश है जो अब स्मैक और एमडी ड्रग्स की सप्लाई कर रहे है। पुलिस ने साढ़े दस बजे से पौने 12 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया।

Join Whatsapp 26