
बीकानेर : पुलिस ने मारा छापा, हजारों रुपए सहित 12 को किया गिरफ्तार






– नोखा पुलिसकी कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा पुलिस ने छापामारी करते हुए सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को गिरपप्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जास्थल से हजारों रुपए भी जप्त किए है। साथ ही साथ ही पुलिस ने इन आरोपितों के खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मामला भी दर्ज किया है। यह कार्यवाही उपनिरीक्षक रमेश कुमार द्वारा की गई।
पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार मनीष, भागीरथ, घनश्याम, सुन्दरलाल, शंकर, हड़मान, धन्नाराम, महावीर, रामदेव, जयकिशन, राकेश, कैलाश को जुआ खेलते दबोचा है। इनके कब्जे से 31400 रुपए की जुआ राशि भी बरामद की है।


