
बीकानेर पुलिस हुई शर्मसार इस थाने के पुलिसकर्मी ने विवाहिता से किया दुष्कर्म,एसपी ने किया लाइन हाजिर





बीकानेर। विवाहिता के साथ ससुराल में मारपीट करने एवं ससुराल वालों की एक पुलिसकर्मी की ओर से मदद करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही पीडि़ता ने एक पुलिसकर्मी पर बलात्कार करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला करीब चार साल पुराना बताया गया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपित सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस के अनुसार परिवादिया ने बताया कि उसकी शादी 18 जनवरी, 2019 को परिवार की सहमति से हुई। ससुराल वालों ने रेलवे में कांट्रेक्टर बताकर धोखे से शादी करवा दी जबकि लडक़ा 12 पास व बेरोजगार है। शादी के बाद से ससुरालवाले उसे तंग-परेशान करने लगे। पिछले चार साल से वह थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही। पिछले साल पांच अगस्त को वह मुक्ताप्रसाद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई तब उसे रात दस बजे तक थाने में बैठाए रखा लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की। सिपाही रविन्द्र चौधरी व सुरेन्द्र ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए अगले दिन छह अगस्त को बुलाया। अगले दिन गई तब भी कई घंटों बिठाए रखा। एसएचओ ने एफआईआर दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। परिवादिया ने बताया कि उसके पति का एक पुलिसकर्मी दोस्त है, जिसका नाम रविन्द्र चौधरी है। सिपाही रविन्द्र एक दिन उसके ससुराल आया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और इसके लिए उसने पति व ससुरालवालों से रुपए भी लिए।


