
बीकानेर : वैष्णों धाम के पास पुलिस की कार्यवाही, गुमानसिंह गिरफ्तार




खुलासा न्यूज़ बीकानेर। अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को दबोचा हैं। सूचना के आधार पर व्यास कॉलोनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वैष्णोधाम के पास से दोपहर एक बजे के आसपास यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने एसपी के निर्देश पर थानाधिकारी के नेतृत्व में सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वैष्णों धाम के पास से गुमानसिंह पुत्र शैतानसिंह उम्र 28 निवासी भानुड़ा राजलदेसर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 ङ्क्षजंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी पर आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।




