बीकानेर से खबर- मण्ंडी के सामने पुलिस की कार्यवाही, 2 युवकों को दबोचा, लाखों रूपयों का हिसाब जब्त

बीकानेर से खबर- मण्ंडी के सामने पुलिस की कार्यवाही, 2 युवकों को दबोचा, लाखों रूपयों का हिसाब जब्त

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। डीएसटी की आसूचना व सहयोग से थाना नयाशहर द्वारा जुआ सट्टा पर्ची का लाखों रुपयों का हिसाब व 5 हजार 590 रुपये सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नयाशहर मय टीम ने पुगल फांटा सब्जी मंडी के सामने कार्यवाही करते हुए सुनिल गहलोत पुत्र नन्द किशोर उम्र 32 साल जाति माली निवासी सोनगिरी कुआँ के पास पीएस नयाशहर , धन्नु भाटी पुत्र भंवरलाल उम्र 24 साल साल जाति माली निवासी चान्दमल के बाग के पास पीएस गंगाशहर जुआ सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके कब्जे से लाखों रुपयों का जुआ सट्टा पर्ची का हिसाब व जुआ सट्टा की राशि 5 हजार 590 रुपये जब्त किये गये ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |