बीकानेर : पुलिस ने इस मामले में न्यायालय में पेश की 681 पेज की चार्जशीट

बीकानेर : पुलिस ने इस मामले में न्यायालय में पेश की 681 पेज की चार्जशीट

बीकानेर : पुलिस ने इस मामले में न्यायालय में पेश की 681 पेज की चार्जशीट
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने साइबर ठगी से जुड़े मामले में न्यायालय में बड़ी चार्जशीट पेश की है। दरअसल इस सम्बंध में साइबर ठगी से जुड़ा एक मामला साइबर पुलिस ने दर्ज किया था। पुलिस टीमों ने एसपी कावेन्द्र सागर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन, साइबर थाना इंचार्ज खान मोहम्मद के सुपरविजन कार्रवाई करते हुए सीआई रमेश कुमार सर्वटा व साईबर पुलिस टीम तीन युवकों को गिरफ्तार किया और न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
पुलिस ने इस मामले में न्यायालय में चार्जशीट पेश की है। पुलिस ने 681 पेज की चार्जशीट न्यायालय में पेश की है। माना जा रहा है कि यह जिले की सबसे बड़ी चार्जशीट है। जिसमें 115 दस्तावेज और 25 गवाहों के बयान शामिल किए गए है। इस सम्बंध में एसपी कावेन्द्र सागर के आमजन से अपील की है कि किसी को भी आप अपनी निजी जानकारी साझा ना करें। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में राहुल,मनमोहन,नाहीद अली को गिरफ्तार किया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |