
बीकानेर : आधी रात को नाबालिग को उठाकर ले गए, जांच में जुटी पुलिस




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। घर में घुसकर गंदी गलियां निकालने और प्रार्थी की नाबालिग बेटी को अपरहण कर उठा ले जाने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में सिंजगुरू निवासी चेतनराम ने अखाराम पुत्र अमराराम जाट निवासी सिंजगुरू और शिवलाल पुत्र धन्नाराम मेघवाल निवासी घट्टू पर नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि बीती रात लगभग एक बजेे के आसपास प्रार्थी के घर में घुस गए और गंदी-गंदी गालियां देने लगे। जब प्रार्थी ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो आरेपियों ने धमकिया दी और प्रार्थी की नाबालिग बेटी को रात्रि के समय मेें घर से अपरहणर कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 363,504,34 व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।




