
बीकानेर : झूठी सूचना ने करवाई पुलिस परेड, दो युवकों को किया राउंडअप





खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। इस वक्त संभाग के हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला से खबर सामने आई है। जहां मोबाइल लूट की झूठी सूचना ने पुलिस को परेड करवाई। दरअसल आपसी लेनदेन का मामला निकला। खारा चक निवासी युवक ने मोबाइल लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी थी। ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाई।
इस मामले को लेकर पुलिस ने दो युवकों को राउंडअप किया है। गिरफ्तार किए गए दो युवकों में एक हनुमानगढ़ तो दूसरा सूरतगढ़ का निवासी है। बताया जाता है कि खारा निवासी युवक अक्सर पुलिस को झूठी सूचना देता आ रहा है।


