
गोगामेड़ी की हत्या के बाद बीकानेर पुलिस अलर्ट मोड पर, रोहित की गैंग के संपर्क में रहने वालों से की जा रही पूछताछ






खुलासा न्यूज बीकानेर। राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद बीकानेर पुलिस अलर्ट मोड पर है। हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा बीकानेर के लूणकरनसर का रहने वाला है, ऐसे में उससे जुड़े बदमाशों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। यहां तक कि पुलिस रोहित के पारिवारिक सदस्यों के संपर्क में भी है। पुलिस का कहना है कि रोहित गोदारा की गैंग के संपर्क रहने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। रोहित गोदारा और उससे जुड़े बदमाशों का एक रिकार्ड पुलिस ने तैयार कर रखा है। इसमें अधिकांश बदमाशों को हाल ही में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में जेल तक पहुंचा दिया था। इसके बाद भी जो बाहर रह गए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ से जेल के अंदर भी पड़ताल हो रही है। अब तक जिन 75 जनों से पूछताछ की गई है। हालांकि उनसे हुई बातचीत की जानकारी पुलिस ने शेयर नहीं की है।


