महिला जज की चैन तोडऩे की घटना के बाद अचानक बीकानेर पुलिस अलर्ट मोड पर, सभी थानों में ताबड़तोड कार्यवाही

महिला जज की चैन तोडऩे की घटना के बाद अचानक बीकानेर पुलिस अलर्ट मोड पर, सभी थानों में ताबड़तोड कार्यवाही

महिला जज की चैन तोडऩे की घटना के बाद अचानक बीकानेर पुलिस अलर्ट मोड पर, सभी थानों में ताबड़तोड कार्यवाही
बीकानेर। शहर में लगातार बढ़ रही चैन स्नैचिंग की वारदातों पर अब पुलिस ने सख्त रूख अपना लिया है। हाल ही में महिला जज के साथ हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस पूर्णत: जीरो टॉलरेंस मोड में आ चुकी है। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के नेतृत्व में विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान की प्रत्यक्ष निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी कर रहे हैं, जिसके तहत सभी थानों में टीमों को सक्रिय किया गया है।
पिछले कई महीनों के घटनाक्रमों के आधार पर चिन्हित संदिग्धों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। कई बदमाशों को हिरासत में लिया जा चुका है और पूछताछ लगातार जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों पर अब शिकंजा और कसा जाएगा, कोई भी अपराधी कानून से भाग नहीं सकेगा। जल्द ही इस पूरे गैंग का पर्दाफाश हो सकता है और बड़े खुलासे सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस की इस सक्रियता से स्पष्ट संदेश है कि बीकानेर में अपराध को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी आरोपित जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |