Gold Silver

बीकानेर पुलिस की दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई, दो चोर पकड़े, 20 बाइकें जब्त की

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर की नयाशहर पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं लेकर बड़ी कार्रवाई की है। सीओ सिटी दीपंचद सहारण ने बताया कि दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से चोरी की 20 मोटरसाईकिलें बरामद की है। उन्होंने बताया कि पाबूबारी के रहने वाले अब्दुल खालिद व जामसर के रहने वाले विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गयी 18 बाइक व 2 स्कूटी को बरामद किया है। दोनों से पूछताछ की जारी है। जिसमें कई और चोरी की वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है।

Join Whatsapp 26