Gold Silver

बीकानेर पुलिस ने इन इलाकों में रहने वाले गैगस्टर के युवकों की बनाई कुंडली, जल्द ही होगा कार्यवाही

बीकानेर। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा गैंग का खात्मा करने पर पुलिस तुली है। पुलिस मुख्यालय ने गैंगस्टर रोहित के संपर्क में रह रहे 43 युवाओं की सूची बीकानेर पुलिस को भेजी है। अब जिला पुलिस इन 43 युवाओं की कुंडली बनाने के साथ-साथ दबोचने की तैयारी कर रही है। मुख्यालय की ओर से भेजी गई सूची में 23 बिन्दुओं पर जांच रिपोर्ट मांगी हैं।
यहां-यहां से युवा चिन्हित
बीकानेर जिले में रोहित गोदारा से सीधे संपर्क वाले 43 युवाओं की सूची मुख्यालय से बीकानेर भेजी गई है। इस सूची में बीकानेर शहरी क्षेत्र से 27, कोलायत से एक, खारडा से दो, श्रीडूंगरगढ़ से तीन, नोखा से दो एवं छतरगढ़ से एक युवक एवं 11 अन्य जगहों के युवा शामिल हैं। इन सभी की कुंडली बनाकर मुख्यालय मंगवाई गई है। यह वे लोग हैं, जिन्होंने रोहित गोदारा को आर्थिक, हथियार, शरण देने एवं फरारी में किसी ने किसी तरह से मदद की है।
गैंगस्टर व बदमाशों की संपति होगी कुर्कगैंगस्टर व बदमाशों के खिलाफ प्रदेश की पुलिस सख्त कदम उठा रही है। अब बदमाशों को सलाखों के पीछे धकेलने के साथ-साथ उनकी संपति भी कुर्क करेगी। इसलिए गैंगस्टर व बदमाशों की संपति का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। अकेले बीकानेर रेंज में 695 सक्रिय बदमाश पुलिस की रडार में हैं। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा एवं एडीजी दिनेश एमएन गैंगस्टर व बदमाशों के खात्मे को लेकर बड़ी योजना बना रहे हैं।
इसलिए पुलिस कर रही सख्ती
पुलिस महकमे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले दो-तीन साल से लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा, 007 गैंग, सोपू गैंग, मोनू गैंग सहित अन्य गैंगों के गुर्गों के करण प्रदेश में भय का माहौल बन रहा है। कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। इसलिए अब पुलिस मुख्यालय गैंगस्टरों का खात्मा करने एवं उनके गुर्गों को सलाखों के पीछे धकेलने में जुट गया है।

Join Whatsapp 26