
बीकानेर : पुलिस ने बाजार में सडक़ किनारों पर और नो पार्किंग में खड़े 17 वाहनों के काटे चालान





बीकानेर : पुलिस ने बाजार में सडक़ किनारों पर और नो पार्किंग में खड़े 17 वाहनों के काटे चालान
बीकानेर। जिले की नोखा थाना पुलिस ने बाजार में सडक़ किनारों पर और नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 वाहनोंं के चालान किए। नोखा पुलिस ने एसपी कावेन्द्र सागर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू के निेर्दशन व हिमांशु शर्मा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी अरविंद कुमार ने मोटर मार्केट व भारतमाला रोड़ पर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 वाहनोंं के चालान किए। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि हाईवें व बाजार में सडक़ किनारे पर वाहनों को खड़ा नहीं करें।




