Gold Silver

इनामी बदमाशों को पकडऩे में बीकानेर पुलिस पहले पायदान पर, अब तक इतने बदमाशों को पकड़ा

इनामी बदमाशों को पकडऩे में बीकानेर पुलिस पहले पायदान पर, अब तक इतने बदमाशों को पकड़ा
बीकानेर। प्रदेश में संगठित अपराध और हार्डकोर बदमाशों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर्स और हार्डकोर बदमाशों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। साथ ही इनामी बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस की ओर से खास मुहिम छेड़ी हुई है। यह मुहिम पुलिस के लिए कितनी खास है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस साल जनवरी से अगस्त तक पुलिस ने 213 से ज्यादा इनामी बदमाशों को गिरतार किया है। इनामी बदमाशों को पकडऩे में बीकानेर पुलिस पहले पायदान पर है। पिछले आठ महीने में बीकानेर पुलिस ने 112 इनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
बीकानेर में 112, अनूपगढ़ में महज 15
इनामी बदमाशों को पकड़े में बीकानेर रेंज में बीकानेर पुलिस पहले पायदान पर है। बीकानेर पुलिस ने आठ महीने में 112 इनामी बदमाशों को पकडा है। इसके अलावा रोहित गोदारा गैंग से जुड़े तीन बदमाशों को राजपासा में जेल भिजवाया है। रेंज के अनूपगढ़ जिले ने सबसे कम महज 15 बदमाशों को पकड़ा है। इसके बाद हनुमानगढ़ जिले ने 40 और श्रीगंगानगर जिले ने 26 बदमाशों को पकड़ा हैं। आईजी ओमप्रकाश के मुताबिक, कार्रवाई में पड़ोसी पंजाब व हरियाणा राज्यों की पुलिस का भी सहयोग रहा।
टीम बना काम किया
जिला पुलिस ने टीम बनाकर काम किया। पुलिस के मुखबिर, अंडर कवर इंन्फॉर्मर, पुलिस मित्र व ग्राम रक्षकों के साथ-साथ आमजन का सहयोग रहा। आठ माह में 112 बदमाशों को पकडऩे में सफलता हासिल हुई। बदमाशों को पकडऩे के लिए थानास्तर पर विशेष टीमों के अलावा डीएसटी को जिमा सौंप रखा है। -तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक
इस जिले मेें इतने बदमाश पकड़े
बीकानेर जिले ने 500 से एक हजार रुपए के छह, 10 हजार से 30 हजार तक के 103 और 30 हजार से 50 हजार तक के तीन बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गए सभी बदमाश जिला स्तर के हैं।
श्रीगंगानगर जिले ने 500 से एक हजार रुपए के पांच, 10 हजार से 30 हजार तक के 18 और 30 हजार से 50 हजार तक के तीन बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गए 23 बदमाश जिला स्तर और तीन रेंज स्तर के हैं।
हनुमानगढ़ जिले ने 500 से एक हजार रुपए के 17, 10 हजार से 30 हजार तक के 23 बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गए सभी बदमाश जिला स्तर के हैं।
अनूपगढ़ जिले ने 500 से एक हजार रुपए के 14, 10 हजार से 30 हजार तक के एक बदमाश को पकड़ा। पकड़े गए 14 बदमाश जिला स्तर और एक रेंज स्तर का है।

Join Whatsapp 26