
एक्शन में बीकानेर पुलिस,करीब सवा करोड़ की नकदी और पौने चार करोड़ का माल जब्त





खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में चुनावों को लेकर प्रशासन और पुलिस टीमें एक्टिव है। हर संदिग्ध गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है साथ ही अवैध गतिविधियों पर सख्ताई के साथ कार्रवाई की जा रही है। बीकानेर में आचार संहिता लगने के बाद 9 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक बड़े स्तर पर कार्रवाई की गयी है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि पुलिस ने इन दिनों में करीब 1 करोड़ 31 लाख 57 हजार रूपए नकद जब्त किए है। इसके अलावा अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 68 मामले दर्ज किए और करीब 60 लाख की अवैध शराब को भी जब्त किया है। पुलिस टीमों ने अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ भी सख्ताई के साथ कार्रवाई की है। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने 24 मामले दर्ज किए है। जिनमें करीब एक करोड़ एक लाख रूपए का माल बरामद किया है।
वहीं पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच प्रकरण दर्ज किए है। जिनमें सात हथियार जब्त किए है साथ ही 21 कारतूस भी जब्त किए है।
पुलिस के अनुसार अन्य कार्रवाई के तहत 54 किलो चांदी,2 हजार लीटर डीजल जब्त किया है साथ ही 33 वाहन को भी सीज किया गया है। पुलिस के अनुसार इसकी कीमत करीब 40 लाख 50 हजार रूपए है। बीकानेर पुलिस ने इन तेरह दिनों में करीब पांच करोड़ रूपए के माल,नकदी की जब्त की है।


