गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद बीकानेर पुलिस एक्शन में, 460 स्थानों पर दबिश देकर 123 अपराधियों को दबोचा, नौ हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर को भी किया गिरफ्तार

गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद बीकानेर पुलिस एक्शन में, 460 स्थानों पर दबिश देकर 123 अपराधियों को दबोचा, नौ हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर को भी किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयपुर में हुई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से बीकानेर पुलिस अलर्ट मोड पर है। क्योंकि इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लूनकरणसर कस्बे के रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली। ऐसे में बीकानेर पुलिस ने आज एरिया डॉमिनेस अभियान चलाकर लॉरेंस गैंग से जुड़े अपराधियों को पकड़ा। खुद एसपी सहित पुलिस आलाधिकारी मौके पर रहे। सुबह करीब चार बजे से ही पुलिस की 190 टीमों ने आईजी ओमप्रकाश पासवा और एसपी तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में 460 स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने पूरे अभियान में कुल 125 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक दिवसीय अभियान के तहत पुलिस ने एक नशीले पदार्थो से जुड़े मामले, दो आम्र्स एक्ट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही 30 हजार के इनामी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियान के दौरान 6 जघन्य अपराधों में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमों ने 43 एनबीडब्ल्यू में गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमों ने 9 हिस्ट्रीशीटरों और हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |