Gold Silver

बीकानेर/ पुलिस ने घर पर मारी रेड, डोडा पोस्त व लाखों रुपए मिले, आरोपी सहित पूरा परिवार मौक़े से हुआ फ़रार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । गजनेर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने एसपी के निर्देशों पर अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तहत यह कार्रवाई की है। पुलिस ने गश्त के दौरान हाइला रावलोतान में बड़ी मात्रा में डोडा मिलने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने भवानी गिरी के कच्चे मकान की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान एक कमरे में सफेद रंग के 9 प्लास्टिक के कट्टे में करीब 1 क्विंटल 99 किलो साबुत डोडा मिले जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस मौके से एक बैग से करीब दो लाख रूपए भी मिले। पुलिस ने बताया कि पुलिस कार्रवाई की भनक लगने ही आरोपी पूरे परिवार के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26