
राजू ठेहट हत्याकांड में बीकानेर पुलिस को एक ओर सफलता मिली






बीकानेर। राजू ठेहट हत्याकांड के मामले में बीकानेर पुलिस को एक ओर सफलता मिली है। राजू ठेहट हत्यांकाड में बीकानेर पुलिस को जोधपुर में कार्रवाई करते हुए 007 गैंग के गुर्गें जुडे है हथियार सप्लाई से जुडा मामला है। पुलिस ने हनुमान नामक बदमाश को दबोचा है उसके कब्जे से पुलिस ने हथियार बरामद किये है। तथा साथ में साढ़े तीन किलो एमडी नशा भी जब्त किया गया। यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की अगुवाई में हुई है। साथ में पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह, गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह व डीएसटी के कांस्बेबल दीपक यादव की मुख्य भूमिका रही।


