
बीकानेर : करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माल किया बरामद





बीकानेर : करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माल किया बरामद
बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी इलाके में हुई करोड़ों की बड़ी चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये माल का करीब 80 प्रतिशत सामान बरामद कर लिया है। थाना अधिकारी कविता पुनिया के निर्देशन में गठित टीम ने आदतन चोर कैलाश, श्यामसुंदर और सुभाष को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये तीनों आरोपी पूर्व में भी कई चोरी के मामलों में शामिल रह चुके हैं और उन पर विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए माल का करीब 80 प्रतिशत सामान बरामद कर लिया है, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण शामिल है। एएसपी सौरभ तिवारी ने बताया कि बाकी बचे चोरी के माल की बरामदगी और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।

