बीकानेर पुलिस ने बदमाशों की हथियारों की सप्लाई की साजिश का कर डाला फेल

बीकानेर पुलिस ने बदमाशों की हथियारों की सप्लाई की साजिश का कर डाला फेल

बीकानेर । आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर अलर्ट मोड़ में आई पुलिस ने चुनावों से पहले अपराधियों की एक संगीन योजना फेल कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर का हार्डकोर अपराधी श्रवण सिंह सोढ़ा और उसकी गैंग से जुड़े बदमाश चुनावों से पहले बीकानेर रेंज में बड़ी तादाद में हथियार सप्लाई करने की तैयारी में थे,लेकिन पुलिस ने इनकी योजना फेल कर दी। जानकारी में रहे कि श्रवण सिंह सोढ़ा उसकी गैंग से जुड़े चार बदमाशों को चुरू पुलिस ने अभी हाल ही में हथियारों की खेप के साथ पकड़ा है। जिसमें चार लोडेड अवैध पिस्टल, 11 लोडेड मैगजीन व 54 जिंदा कारतूस शामिल है। यह तमाम हथियार मध्य प्रदेश से बीकानेर रेंज के जिलों में सप्लाई के लिये लाये थे। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गिरोह के बदमाश पहले भी हथियारों की सप्लाई कर चुके है। पुलिस अब उन लोगों का पता लगाने में जुटी है,जिन्हे इन अपराधियों ने हथियार सप्लाई किये थे। फिलहाल बीकानेर के हार्डकोर अपराधी श्रवण सिंह सोढ़ा और उसकी गैंग के चार अपराधियों के गिरत में आने के बाद चूरू में तीन राज्यों की पुलिस ने डेरा डाल रखा हे। गिरोह ने बीकानेर में फायरिंग के अलावा हरियाणा के रोहतक में डकैती और गुजरात में लाखों के चावल की डिलेवरी में हेराफेरी समेत कई जिलों में लूट, डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दिया है । आशंका है कि गिरत में आये श्रवण सिंह और उसकी गैंग के अपराधियों से पूछताछ में कई संगीन वारदातों का खुलासा हो सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |