Gold Silver

बीकानेर / पुलिस ने ढाई लाख के आभूषणों की अटैची खोजी

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग।चूरू पुलिस ने ढाई लाख के आभूषणों की अटैची खोज निकाली है। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी नारायण टोगस ने जांच के आदेश दिए। सरदारशहर पुलिस ने 50 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर सडक़ पर पड़ी अटैची बरामद की। बापा सेवा सदन निवासी नोरतन धानका से गहनों के साथ, 25 हजार रूपयों सहित अटैची बरामद की।
Join Whatsapp 26