
बीकानेर पुलिस ने दो कार्यवाही करते हुए एमडी व शराब सहित दो जनों को पकड़ा





बीकानेर पुलिस ने दो कार्यवाही करते हुए एमडी व शराब सहित दो जनों को पकड़ा
बीकानेर। बीकानेर पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों पर अलर्ट हुई पुलिस ने मंगलवार को दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए एमडी व शराब सहित आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस थाना नोखा व डीएसडी टीम ने कार्यवाही करते हुए 71 ग्राम एमडी सहित मनोज कुमार मेघवाल पुत्र भंवरलाल मेघवाल निवासी मेघवालों का बास को पकड़ा है। वहीं देशनोक पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक युवक को अवैध शराब बेचने के मामले में दबोचा है युवक देवीलाल राईका को पकड़ा उसके कब्जे से 55 बोतल, 198 पव्वा, 84 आफ, 86 बोतल बीयर, 43 केन, 859 पव्वा सहित पकड़ा है।




