बीकानेर पुलिस की सीओ अंजुम का मानवीय व महिला हितैषी चेहरा, हो रही हैं प्रशंसा

बीकानेर पुलिस की सीओ अंजुम का मानवीय व महिला हितैषी चेहरा, हो रही हैं प्रशंसा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ छत्तरगढ़। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के चक 3 सीएचडी में रशीदा बानों की लगभग 5 वर्ष पहले 2016 में शादी छत्तरगढ़ के ही चक 3 सीएचडी निवासी मुबारक अली से हुई थी। पिछले वर्ष पत्नी ने खाजूवाला में मुकदमा इस्तगासा से करवाया। इनके एक 3 वर्ष की बेटी परी भी हैं। जो माँ-बाप के मनमुटाव के बीच पिता से बिछड़ गई। इससे पूर्व सोमवार को परिवादी महिला रशीदा बानो बीकानेर एसपी प्रीति चन्द्रा के समक्ष पेश हुई। जहां पति पर लड़ार्ई झगड़ा का आरोप लगाया। फिर खाजूवाला सीओ अंजुम कायल को एसपी प्रीति चन्द्रा ने निर्देश दिए कि तीन दिन में निस्तारण करवाकर राहत दी जाए। नतीजा यह निकला कि पहले दौर की वार्ता में पत्नी के पति व परिवार जनों को तलब कर समझाईश की। आखिर दोनों पति-पत्नी सहमत हुए और घर की तरफ विदा हुए। खाजूवाला थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने इस प्रकरण का सीओ कायल की मौजूदगी के निस्तारण करवाया। परिजनों ने घर बसाने पर खाजूवाला पुलिस का धन्यवाद दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |