बीकानेर पुलिस ने 80 किमी पीछा कर इनामी बदमाश को दबोचा

बीकानेर पुलिस ने 80 किमी पीछा कर इनामी बदमाश को दबोचा

बीकानेर। बीकानेर रेंज के टॉप-10 एवं दस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने भारतमाला रोड पर करीब 80 किमी तक पीछा कर पकड़ा। आरोपी बेरासर निवासी देवीलाल उर्फ देवला पुत्र रामकिशन जाट खलासी बन कर फरारी काट रहा था। आरोपी को पकडऩे के डीएसटी प्रभारी कुलदीप सिंह, जसरासर एसएचओ जसवीर कुमार एवं साइबर सेल के हवलदार दीपक यादव की टीम पिछले एक महीने से लगी थी। रविवार रात को आरोपी की लोकेशन के आधार पर उसे नौरंदेसर के पास पकड़ा गया। देवीलाल के खिलाफ जसरासर थाने में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। वह हत्या के मामले में वांछित था। इसके अलावा चार अन्य गंभीर मामले जिले के थानों में दर्ज हैं। वारदात के बाद आरोपी गुजरात, बैंगलूरु, नेपाल, बिहार, पंजाब व हरियाणा भाग गया, वहां पर ट्रकों में खलासी का काम करता रहा। पिछले दिनों देसलसर निवासी ट्रक चालक बजरंग के साथ आरोपी देवीलाल पंजाब चला गया। पंजाब से आने की सूचना पर साइबर सेल ने उसकी तकनीकी घेराबंदी करके नौरंदेसर के पास लोकेशन ट्रेस की और ट्रक को रोक कर पकड़ा। बजरंग पर भी दो गंभीर प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें वह दस महीनों से फरार चल रहा था। उसे भी पकड़ लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |