
बीकानेर- पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा, कई वारदातों के राज से उठ सकता है पर्दा






खुलासा न्यूज, बीकानेर संंभाग। संभाग के हनुमानगढ़ की नोहर पुलिस टीम ने पिस्तौल की नोक पर लूट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बीते दिनों हुई लूट के मामले में कार्रवाई करते हुए रामसिंह उर्फ रामनिवास और संजय कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के दौरान प्रयोग में ली गयी देशी पिस्तौल और लूटे गए 5000 हजार रूपए के साथ-साथ सोने के जेवरात को भी बरामद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। आने वाले दिनोंं में कई और वारदातों के राज से भी पर्दा उठ सकता है। बता दे कि 10 जुलाई को प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी पत्नी लालखां की ढाणी से गांव की तरफ जा रहे थें। इसी दौरान दो लडक़े बाइक पर आए और पिस्तौल के दम पर लूट कर ले गए।


