बीकानेर/ पुलिस ने कुछ देर की दौड़ भाग के बाद बीकानेर जाने वाली बस से नाबालिग लडक़ी सहित दो को दबोचा

बीकानेर/ पुलिस ने कुछ देर की दौड़ भाग के बाद बीकानेर जाने वाली बस से नाबालिग लडक़ी सहित दो को दबोचा

– डूंगरगढ़ पुलिस ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। बदमाशों के हौंसले बुलंद है। ताजा मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का है, जहां आज एक शख्स के बैग से ढाई लाख रुपए चोरी हो गए। पुलिस ने कुछ देर की दौड़ भाग के बाद इन रुपयों सहित दो लोगों को बीकानेर जाने वाली बस से पकड़ लिया। पुलिस के लिए किसान की तरफ से वारदात के बाद तुरन्त सूचना मिलना आरोपियों को पकडऩे में अहम रहा। जिसके कारण आरोपी दूर नहीं निकल पाए।

 

थानाधिकारी वेदपाल के निर्देशन में तुरन्त गठित टीमों ने चारों दिशाओं में चल रही बसों में दबिशें दी। इसमें पुलिस ने ऑटो, दुकानदारों आदि की निशानदेही को भी ध्यान में रखा और अपनी सक्रियता से बीकानेर जाने वाली बस से आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसमें पुलिस के जवान श्रीकिशन गोदारा और गोरखाराम ने आरोपी को पकडऩे में अहम भूमिका निभाई।

 

दो लोगों पर पुलिस को शक हुआ, किया गिरफ्तार
बीकानेर जाने वाली बस में बैठे दो लोगों पर पुलिस को शक हुआ। इन्हें रोककर पूछा तो इनसे रुपए भी बरामद हो गए। पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिया है, उनमें मध्यप्रदेश का आशीष सिसोदिया और एक नाबालिग लडक़ी शामिल है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |