Gold Silver

बीकानेर पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ा डोडा, एक जने को किया राउंडअप

बीकानेर पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ा डोडा, एक जने को किया राउंडअप
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने इलाके में एक बड़े नशे के सौदागर का गोदाम पकड़ा है। सूत्रों ने प्राप्त सूचना के अनुसार एसआई मोहनलाल मीणा की अगुवाई में अंधेरेमुंह ही पुलिस गांव कितासर की रोही में पहुंची। यहां सहीराम बावरी की सुनी पड़ी बारानी खेत की ढाणी में छापा मारा। द्बपुलिस कार्रवाई से गांव में भी हलचल हो गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस को यहां 20 क्विंटल से अधिक का डोडा पोस्त बरामद हुआ है। मौके से एक आरोपी को राउंडअप किया गया है। बता देवें 27 मार्च को राजलदेसर पुलिस द्वारा कितासर निवासी बजरंगलाल जाट व उसके साथी विष्णु को 55 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की बजरंगलाल राजस्थान भर के अनेक स्थानों पर डोडा पोस्त की सप्लाई देता है। उसके गिरफ्तारी के बाद उसी के भाई ने माल को सुनी पड़ी ढाणी में शिफ्ट कर दिया। यहां से भी माल को अन्यत्र शिफ्ट करने की प्लानिंग थी परंतु वह पुलिस ने चौपट कर दी। विदित रहें एसआई मीणा ने जाइनिंग के बाद से लगातार अपराध पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न कार्रवाई तत्परता से अंजाम दी है। वहीं आज ये कार्रवाई प्रदेश की बड़ी कार्रवाइयों में शामिल होगी।

Join Whatsapp 26