बीकानेर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त से भरी 2 तस्कर सहित कार को पकड़ा

बीकानेर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त से भरी 2 तस्कर सहित कार को पकड़ा

बीकानेर। मुख्यमंत्री के निर्देश में 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत प्रदेश में अवैध नशे को रोकने का प्रथम प्रयास होना चाहिए। इसी क्रम में जिला पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवन व जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान व अरविन्द कुमार वृत्ताधिकारी कोलायत व गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी नि के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मादक पदार्थों की होने वाली तस्करी को रोक कर तस्करों को गिरफ्तार करने के निर्देश
मिले। जिस थानाधिकारी के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई इसी दौरान बाप फलौदी की तरफ से आ रही एक कार को चैक किया तो उसमें ड्राईवर सहित दो व्यक्ति सवार थे जिनके पास काले रंग के कट्टे मिले जिनकी तलाशी ली गई तो उसमें डोडा भर रखा था। पुलिस ने बताया कि कार में रखे कट्टों में करीब 51.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा पाया गया। पुलिस ने कार नंबर एचआर 36एफ1616 को जब्त किया तथा आरोपी ओमप्रकाश पुत्र ताराचंद मेघवाल निवासी 2 केडी रावला मंडी व सुरेन्द्र सिंह पुत्र तरसेम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इनको पकडऩे में वीरेन्द्र सिंह चालक, रामनारायण कानि की विशेष भूमिका रही।
टीम में ये थे शामिल
राकेश स्वामी उनि थानाधिकारी, हरवीर सिंह, रामनारायण, राकेश कुमार आदि शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |