
बीकानेर/ सदन में पुलिस आ सकती है ?, क्या महापौर सुशीला को था डर, पहली बार रहा पुलिस का जबरदस्त हस्तक्षेप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऐसा पहली बार हुआ कि बीकानेर नगर निगम की बैठक में पुलिस का जबरदस्त हस्तक्षेप रहा। अब सवाल यह है कि क्या सदन में पुलिस आ सकती है ? क्या महापौर सुशीला को डर था ?
इस पूरे मसले पर पत्रकारों से बातचीत में मेयर ने कहा कि पुलिस की व्यवस्था बीकानेर के नए एसपी योगेश यादव ने की है, उन्होंने नहीं।
कांग्रेस ने विरोध इसलिए किया कि सदन में पुलिस कैसे आ सकती है? पार्षदों को अपनी बात कहने से रोकने के लिए पुलिस को बुलाया गया है। पार्षद अंजना खत्री सबसे पहले मैदान में उतरी और बेरिकेड्स तोडक़र सीधे वॉल में जा पहुंची। इसके बाद अन्य पार्षद भी बेरिकेड्स तोडक़र अंदर पहुंच गए । बेरिकेड्स तोडऩे में भाजपा पार्षद भी पीछे नहीं रहे।


