बीकानेर पुलिस महकमे में मची हलचल, ठिकानेदारों की बढ़ी टेंशन

बीकानेर पुलिस महकमे में मची हलचल, ठिकानेदारों की बढ़ी टेंशन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पुलिस महकमें में अभी हाल ही में बड़े अफसरों की तबादला लिस्ट आने के बाद अभी एक ओर लिस्ट आने की संभावना के मध्यनजर बीकानेर के पुलिस हल्कों में हलचल सी मची हुई है। हालांकि कप्तान स्तर की लिस्ट आ गई, हमारे कप्तान फिलहाल यहीं है, यह सुखद है। लेकिन जिनकी लिस्ट आनी है, उनकी टेंशन बढ़ी हुई है। कहां जाएंगे, कौन आएगाा। सबसे अधिक माथापच्ची तो अब मलाईदार ठिकानों की कुर्सी पर जमे ठिकानेदारों की हो रखी है। नया ठिकाना कहां तलाशे, कैसे तलाशें, किसकी शरण में जाए, दिनभर यहीं चलता रहता है। कोई नेता की शरण में कोई वर्दी वालों की। यह तो तय है कि चलेगी तो सिर्फ कप्तान की, कप्तान का तो सभी जानते ही कि बस काम करो, काम अच्छा होगा तो सब अच्छा होगा वरना घूमते रहो। ऐसे माहौल में सरगर्मिया तो जरूर बढ़ी है लेकिन फिलहाल सब खैरियत है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |