
बीकानेर : पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बोलेरो से 180 किलो डोडा पोस्त बरामद



बीकानेर : पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बोलेरो से 180 किलो डोडा पोस्त बरामद
बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देशन में नोखा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीआई अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रोड़ा गांव के पास एक लावारिस बोलेरो गाड़ी से 180 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है।सूत्रों के अनुसार, डीएसटी की सूचना पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची थी। जांच के दौरान एक RJ 21-357 नंबर की बोलेरो संदिग्ध हालत में खाली जमीन पर खड़ी मिली। गाड़ी का टायर पंचर था और वह सुनसान जगह पर छोड़ दी गई थी।पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें 9 कट्टों में भरा डोडा पोस्त मिला। मौके से कोई व्यक्ति नहीं मिला। बोलेरो को पुलिस थाना नोखा लाकर जब्त कर लिया गया है।इस मामले की जांच का जिम्मा पांचू थाना प्रभारी राजीव रॉयल को सौंपा गया है। पुलिस अब मादक पदार्थ बरामदगी के नेटवर्क और सप्लाई चैन की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है।




