
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला सहित पांच तस्कर गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में जामसर पुलिस थानाधिकारी इन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गयी है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान जामसर रेलवे स्टेशन के यह कार्रवाई की है। जहां पर पुलिस टीम ने पंजाब के मुक्तसर के रहने वाली जसविन्द्र कौर, इन्द्रपाल सिंह, जसविन्द्र सिंह, लवप्रित सिंह, कर्णसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 51 किलो अवैध डोडा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ जारी है।


