
बीकानेर पुलिस ने धमकी और रंगदारी के मामले में 10 हजार के इनामी मुख्य आरोपी को किया राउंडअप





बीकानेर पुलिस ने धमकी और रंगदारी के मामले में 10 हजार के इनामी मुख्य आरोपी को किया राउंडअप
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. श्याम अग्रवाल को धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले में बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विष्णु साध को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनिया के नेतृत्व में की गई।
जानकारी के अनुसार, डॉ. श्याम अग्रवाल ने आरोपी द्वारा धमकी और रंगदारी की मांग किए जाने पर हिम्मत दिखाते हुए नयाशहर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी की सक्रियता और टीम के सहयोग से आरोपी को दबोच लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के चिकित्सा और व्यावसायिक समुदाय में राहत की भावना है। बता दें कि इस मामले में पहले भी दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब मुख्य आरोपी विष्णु साध के साथ कुल तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है।

