Gold Silver

बीकानेर पुलिस ने सादुलशहर से शातिर आरोपी को दबोचा, एक दर्जन से अधिक दर्ज हैं मुकदमें

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नोखा पुलिस ने लाखों की चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2 सितम्बर को दर्ज मामले में की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया सुमन भादु ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने घर ताला लगाकर खेत में चले गए थे। जिसके बाद अगले दिन उसके पड़ौसी ने उसे फोन करके बताया कि तुम्हारे घर के ताले टूटे हुए है। सूचना के बाद जब प्रार्थिया घर पर पहुंची तो पाया कि चोरों ने उसके घर से लाखों आभूषणों के साथ तीन लाख की नकदी भी चोरी कर ली है।

जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की और हनुमानगढ़ के रहने वाले रवि कुमार को गिरफ्तार किया । जिससे पुछताछ में गैंग के अन्य सदस्यों की सूचना मिली। पुलिस टीम ने अन्य लोगों की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस टीम ने आज सादुलशहर से शातिर नकबजन 40 वर्षीय सुभाष मेघवाल को दस्तयाब किया और बाद में गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शातिर नकबजन है और राजस्थान के अलग-अलग जिलों में आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ वारण्ट व गिरफ्तारी वारण्ट जारी हो रखे है। जिनमें वह फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है।

Join Whatsapp 26