
बीकानेर : पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लाखों का माल किया बरामद




बीकानेर : पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लाखों का माल किया बरामद
बीकानेर। शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने क्षेत्र में करीब पांच पूर्व हुई लाखों की चोरी के मामलें में कार्रवाई करते हुए दो आदतन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों पर पहले से ही करीब दो दर्जन मुकदमें दर्ज है। इस संबंध में सुमित कोचर ने जुलाई में पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसके रिश्तेदार जो कि सूरत किसी काम से गए हुए थे। इसी दौरान पीछे से अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर लाखों के गहने चोरी कर लिए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने रेंज आईजी हेमंत शर्मा एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में थाना अधिकारी सविता डाल के नेतृत्व में जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी खंगाले और कुछ संदिग्धों को चिन्हित कर सुरेश उर्फ सूर्या और मदन मोहन को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ पूर्व में करीब 22 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा और पूछताछ के बाद चोरी का माल बरामद किया।



