
बीकानेर : पुलिस ने अशोक हत्याकांड के दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार




बीकानेर : पुलिस ने अशोक हत्याकांड के दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीकानेर। जिले की देशनोक थाना पुलिस ने आईजी हेमंत शर्मा व एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन व एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा व सीओ नोखा जरनैल सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सुमन शेखावत की टीम ने क्षेत्र में हुए अशोक हत्याकांड के दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचू निवासी 24 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र केशुराम जाट व लक्ष्मणनगर, चिमाणा, चाखू, फलौदी निवासी 28 वर्षीय नरसीराम पुत्र बचनाराम उर्फ रतनाराम जाट को गिरफ्तार किया है। देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। शेष 6-7 आरोपियों की तलाश जारी है।
इस संबंध में 30 नवंबर को मृतक के भाई पांचू निवासी लक्ष्मीनारायण पुत्र मोटाराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके भाई का आरोपियों ने अपहरण कर लिया। रोही चिताणा में उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया, पुलिस टीमों ने गुजरात के गांधीनगर में आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फरारी के दौरान कारपेंटर का काम करते मिले। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई टीकूराम, साईबर सैल एएसआई दीपक यादव, कांस्टेबल नारायणदान 1548, कांस्टेबल दिनेश 1313 व कांस्टेबल सचिन 1687 शामिल थे। आरोपियों को पकडऩे में देशनोक थाने के कांस्टेबल राजेन्द्र 876 की विशेष भूमिका रही।



