बीकानेर : युवक के साथ लाखों रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट की राशि की बरामदगी को लेकर पुछताछ जारी

बीकानेर : युवक के साथ लाखों रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट की राशि की बरामदगी को लेकर पुछताछ जारी

बीकानेर : युवक के साथ लाखों रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट की राशि की बरामदगी को लेकर पुछताछ जारी
बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को कोठारी हॉस्पीटल के पास में युवक के साथ हुई लूट के मामले में सिओ श्रवणदास संत के निर्देशन में थानाधिकारी कविता पुनिया की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन और आरोपियों शाहरूख, साहिल और युसूफ को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पुनियां ने बताया कि लूट की राशि की बरामदगी को लेकर लगातार आरोपियों से पुछताछ जारी है। बता दे कि कल रविवार को पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रामपुरा बस्ती गली नं. 2 के रहने वाले साजिद मुगल पुत्र मुश्ताक मुगल,मो. अल्ताफ पुत्र मो. असलम निवासी रामपुरा बस्ती, समीर पुत्र जाकिर हुसैन निवासी यूनिक स्कूल के पास रोशनी घर चौराहे को गिरफ्तार किया था। परिवादी स्टेशन रोड़ निवासी हर्ष विजय ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 10 अक्टूबर की रात को करीब पौने नौ बजे के आसपास वह कोठारी अस्पताल के पास स्कूटी से पहुंचा। जहां पर पीछे से आए बाइक सवार लोगों ने आंखो के पास थपड़ मारा और आंखों में मिर्ची डालते हुए बैग छीनने का प्रयास किया। इस दौरान बैग फट गया और आरोपी पैसे लेकर फरार हो गए। परिवादी ने बताया कि बाइक सवार युवकों के साथ एक कार भी थी। जिसके चलते वह डर गया और भाग गया। परिवादी ने बताया था कि बैग में 2 लाख 81 हजार 345 रूपए थे जो कि लूटेरे ले गए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |