बीकानेर / पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा, मोटरसाइकिल व 12 मोबाइल बरामद

बीकानेर / पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा, मोटरसाइकिल व 12 मोबाइल बरामद

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शहर में बढ़ रही घटनाओं को एसपी योगेश यादव बेहद गंभीर है । अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन व सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में सदर पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा है। रामदेव मंदिर के पास, जसोलाई मेघवालों का मोहल्ला पीएस कोटगेट निवासी 20 वर्षीय सागर उर्फ ढ़ुलिया पुत्र जेठाराम मेघवाल, चौखुंटी फाटक, रामदेव मंदिर के पास, मेघवालों का मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय जगदीश उर्फ जग्गू पुत्र चुन्नीलाल नायक तथा गैरसरिया मोहल्ला, फड़बाजार हाल सर्वोदय बस्ती निवासी 19 वर्षीय समीर उर्फ बच्चिया पुत्र अयूब को गिरफ़्तार किया है । पुलिस के अनुसार आरोपी बाइक पर सवार होकर आते हैं तथा चलते राहगीरों के हाथों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं। आरोपियों से मोटरसाइकिल व 12 मोबाइल बरामद किए गए हैं। शहर में हुई अन्य घटनाओं में भी इनकी भूमिका हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व वाली टीम में एएसआई मांगीलाल, एएसआई सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल इमीचंद, सीमांत, जगदीश व लाखाराम शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |